स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार की जमीन हड़पने में भूमाफियाओं की वक्र दृष्टि, न्याय की दरकार
क्या कर रहे शहर के जनप्रतिनिधि,शहर का जाना माना ज्योतिष घराना
जबलपुर यश भारत।
पैसों की लालच में भूमाफियाओं के हौसले इतने बुलंद है कि धर्म व ज्योतिष के क्षेत्र में देश में शहर को सम्मान दिलाने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित नारायण शंकर नाथूराम व्यास के परिजन की संपत्ति पर फर्जी महिला का नाम बता कर जमीन हड़पने का मामला सामने आने से शहर के लोग हतप्रभ हैं ।हैरानी और चौंकाने वाली बातें है कि इस पूरे मामले का प्रकरण दर्ज होने के बाद भी माफियाओं की ऐसी कैसी सांठगांठ हो गई कि जमीन में कब्जा करने पहुंच गए!! यह एक समाज के लिए चिंता का विषय है पुलिस ने तो कागजी खाना पूर्ति कर ली, पर शहर के जनप्रतिनिधियों की कैसी कार्यप्रणाली है कि भूमाफिया के खिलाफ कार्यवाही करने व्यास परिवार दर-दर भटक रहा है सवाल करोड़ की जमीन का नहीं ना जाने कितने ऐसे प्रकरण होंगे जिनकी सुनवाई आज तक नहीं हो पा रही है ऐसी ही एक शिकायत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पं नारायण शंकर नाथूराम व्यास द्वारा अपने आवेदन में क्रमवार तरीके से दी गई जो कि इस प्रकार है
सन् 1967 में खरीदी थी जमीन
माँ चन्द्रकांता दुबे पिता श्री रामचरण दुबे पति श्री दयाशंकर व्यास एवं इंदुबाला पिता रविशंकर शर्मा पति ओंकार प्रसाद डिमोले ने मिलकर 5 एकड़ 15 डिसमिल जमीन (एक साथ) मिलकर दिनांक 22/05/1967 को अधारताल थाने के अंतर्गत महराजपुर पटैल नगर खरीदी थी ।खसरा नं. 306/1 है।जमीन में सिंचाई करने के लिये चन्द्रकांता व्यास ने जिला सहकारी बैंक जबलपुर से लोन लेकर सन् 1972 में कुंआ खुदवाया।चन्द्रकांता व्यास के नाम से बिजली का स्थाई कनेक्शन दिनांक 06/09/1974 को मिला जो आज भी अनवरत जारी है।
2012 में बेच दी जमीन
इन्दुबाला डिमोले, चन्द्रकांता व्यास की सगी जिठानी लतारानी व्यास पति डॉ. कृपाशंकर व्यास की पत्नी की सगी छोटी बहिन है, इन्होंने अपनी 1 एकड़ जमीन 15/06/2012 को बिल्डरों को बेच दी। उनकी रजिस्ट्री में लिखा है कि चन्द्रकांता व्यास के साथ मैंने जमीन खरीदी थी और मूल दस्तावेज रजिस्ट्री चन्द्रकांता व्यास के पास रखी है, इन्दुबाला की जमीन की चौहद्दी की जानकारी में भी चन्द्रकांता व्यास का नाम लिखा है।
भूमाफिया जमीन बेचने कर रहे हैं प्रताड़ित
पिछले 4-5 वर्षों से शहर के भूमाफिया चंद्रकांता व्यास के परिवार के पीछे लगे थे, जमीन उन्हें बेच दो, परिवार वालों को जमीन बेचने के लिए तरह तरह से परेशान कर रहे थे। जब इनके षड़यंत्र की जानकारी अधारताल थाने और संबंधित उच्च अधिकारियों को लिखित सूचना दी तो पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रान्च ने इस मामले की पूरी जांच करके इन भूमाफिया पर 420, 467, 468, 120बी, के अंतर्गत मामला दर्ज कर केस चलाने कहा था, जिस पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।
चंद्रकांता के नाम से दूसरी महिला खड़ी करके जमीन का करने में लगे हैं अनुबंध
इन लोगों के हौसले बुलन्द होते गये। तब इन भूमाफियों ने चन्द्रकांता दुबे व्यास के मिलते-जुलते नाम से रोचक कहानी रचकर जमीन हथियाने की कोशिश पिछूले 3-4 साल से कर रहे थे। चंद्रकांता ने अपने बयान में कहा गया कि उसके ओरिजनल दस्तावेज, रजिस्ट्री, बहीं आदि उसके मकान में आग लगने से जल गये। जबकि चंद्रकांता व्यास के पास सारे ओरिजनल दस्तावेज, मूल रजिस्ट्री आदि समस्त दस्तावेज सुरक्षित हैं।
सितंबर 2024 में करा दी संदीप सोनी के नाम पर रजिस्ट्री
यदि दोनों पार्टी के मालिकाना हक के कागज बुलवाकर देखे जायेंगे तो भूमाफियों की लंबी गैंग सामने आ जायेगी। भूमाफियों ने फर्जी चंद्रकांता दुबे से 19/09/2024 को उक्त जमीन की रजिस्ट्री संदीप सोनी के नाम से कराने में सफल हो गये और यही भूमाफिया महाराजपुर में चंद्रकांता व्यास की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। पीड़ित परिवार शासन से रक्षा करने और न्याय दिलाने की प्रार्थना करता है।
क्या कहते हैं अधिकारी
आपके द्वारा मामला मेरे संज्ञान में लाया गया है अगर फरियादी शिकायत करेंगे तो जरूर कार्रवाई की जाएगी
आदित्य प्रताप सिंह एसपी जबलपुरखसरा और जमीन की जानकारी निकलवाकर मैं मामले को पता लगवाती हूं और जो भी उचित कार्रवाई होगी वो की जाएगी।
शिवाली सिंह, एसडीएम, अधारतालऐसी शिकायत आई है, जांच जारी है जो भी दोषी होगा कार्यवाही की जाएगी
राजकुमार खटीक , थाना प्रभारी, अधारताल