ग्वालियरदेशमध्य प्रदेश

कोलकाता एयरपोर्ट पर टला हादसा, इंडिगो के विमान का पंख एयर इंडिया के एयरलाइंस से टकराया

नई दिल्ली, एजेंसी। कोलकाता एयरपोर्ट पर बुधवार को एक बड़ा हादसा टल गया. इंडिगो एयरलाइंस का पंख एयर इंडिया एक्सप्रेस के एयरक्राफ्ट के पंख से जा टकराया. इंडिगो की फ्लाइट टैक्सी वे से गुजर रही थी, तभी एयरक्राफ्ट का हिस्सा दूसरे एयर इंडिया के एयर क्राफ्ट से टकरा गया. हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक इंडिगो का विमान क्लीयरेंस का इंतजार कर रहा था. तभी उसने विंगटिप में खड़े एयर इंडिया एक्सप्रेस को टक्कर मार दी. एयर इंडिया एक्सप्रेस चेन्नई हवाईअड्डे जा रहा था. घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता की तरफ से जारी बयान में कहा गया, ‘बाहरी परिस्थितियों के कारण मेहमानों को हुई असुविधा के लिए हम माफी मांगते हैं. एक अन्य एयरलाइन के टैक्सीिंग विमान के विंगटिप ने हमारे एक विमान को चपेट में ले लिया, जो स्थिर था और चेन्नई के लिए निर्धारित ऑपरेशन के लिए कोलकाता में रनवे में प्रवेश करने की मंजूरी का इंतजार कर रहा था. विमान खाड़ी में वापस आ गया है और आगे की जांच चल रही है, जिसके लिए हम नियामक और हवाई अड्डे के अधिकारियों के साथ समन्वय कर रहे हैं.।

Untitled 1 copy 25

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App