रांझी में वर्चस्व की लड़ाई में दो बदमाशों ने किया युवक पर धारदार हथियार से हमला, परिजनों ने कहा -हुई है फायरिंग,पुलिस ने कहा -गोली चलने की बात संदेहास्पद
यश भारत जबलपुर। रांझी झंडा चौक स्थित क्षेत्र में हिस्ट्रीशीटर बदमाशों के बीच विवाद हो गया। इसके बाद एक दूसरे पर चाकू से वार कर दिए। जिसके बाद घायल युवक के परिजनों ने हवाई फायरिंग की भी बात कही परंतु पुलिस द्वारा फायरिंग की बात से इंकार कर दिया गया है।जानकारी के मुताबिक मधु ठाकुर और अजय प्रजापति एव आकाश गंगू यादव के बीच विवाद हुआ जिसके बाद धारदार हथियार से युवक के सिर पर वार कर दिया।हमले में गंगू यादव घायल हो गया जिसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस मौके पर पहुच गई है और मौके पर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि कि मधु और अजय ने पुरानी रंजिश के चलते घटना को अंजाम दिया है और गोली चलने की घटना को सिरे से नाकार दिया है। जिन युवकों ने हमला किया है वह पहले से आजीवन कारावास की सजा काटकर बाहर आए हैं और थाने के ब्लैकलिस्टेड बदमाश है।