लकड़ी व्यवसायी ने वन विभाग रेंजर की वर्दी फाड़ी, मारपीट कर दिखाई दादागिरी
जबलपुर यश भारत।सिहोरा वन परिक्षेत्र में स्थित मझौली में रहने वाले गिरीश विश्वकर्मा की दुकान में फारेस्ट विभाग की टीम ने छापा मारते हुए बड़ी संख्या में लकड़ियां जब्त की है। गिरीश विश्वकर्मा की फर्नीचर दुकान है, पर उसने अवैध रुप से लकड़ी चीरने के लिए आरा मशीन लगा रखी थी। सूचना पर वन विभाग की टीम शुक्रवार की रात पहुंची जहां देखा कि दुकान बंद करके गिरिश अपने कुछ मजदूरों के साथ लकड़ी चीरने का काम कर रहा था। मौके पर मौजूद वन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए प्रकरण बनाने के बाद दुकान को सील कर दिया। शनिवार की दोपहर को रेंजर जगन्नाथ दास पटेल टीम के साथ जैसे ही मझौली स्थित गिरीश की दुकान पहुंचे तो वह वन विभाग की टीम से उलझ गया। जिसके बाद वन विभाग के कर्मचारी और दुकान संचालक के बीच जमकर झड़प हुई। वन विभाग ने गिरीश के खिलाफ शासकीय काम में बाधा डालने सहित वन विभाग के अधिकारी के साथ मारपीट करने की शिकायत मझौली थाने में दर्ज करवाई।
सिहोरा वन परिक्षेत्र में पदस्थ रेंजर जेडी पटेल को मुखबिर से सूचना मिली कि मझौली के वार्ड नंबर 12 में रहने वाले गिरीश विश्वकर्मा जो कि फर्नीचर का काम करते है, और उनके पास लाइसेंस फर्नीचर बनाने का ही है, पर उन्होंने कुछ दिन पहले अपनी दुकान के पीछे 5 हार्सपावर की आरा मशीन लगा रखी है, जो कि अवैध तरीके से लगाई गई है, और वन विभाग से इसकी अनुमति भी नहीं ली गई है। जानकारी मिलते ही शुक्रवार की देर रात रेंजर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पंचनामा करने के बाद दुकान को सील कर दिया। वन विभाग की कार्रवाई की जानकारी मिलते ही जिला पंचायत सदस्य राजेश ठाकुर, स्थानीय निवासी सुजीत विश्वकर्मा, बालमुकुंद शुक्ला ने आश्वासन दिया कि दिन में कार्रवाई की जाए, जिस पर सहयोग भी किया जाएगा।
शनिवार की रेंजर अपनी टीम के साथ मझौली गिरीश विश्वकर्मा मौके पर पहुंचे और जैसे ही मशीन खोलने की तैयारी की तो विवाद की स्थिति बन गई। कुछ ही देर में दुकान संचालक गिरीश विश्वकर्मा और रेंजर के बीच इस कदर झड़प हुई कि बीच-बचाव के लिए अन्य वन विभाग के कर्मचारियों को आना पड़ा। घटना मे रेंजर के हाथ में चोट आई है, साथ ही उनकी वर्दी भी फट गई है। वन विभाग के कर्मचारियों ने गिरीश विश्वकर्मा के खिलाफ शासकीय काम में बाधा और वर्दी फाड़ने की शिकायत मझौली थाने में दर्ज करवाई है। पुलिस ने गिरीश के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है। जे डी पटेल, रेंजर , मझौली में अवैध , लाइसेंस था फर्नीचर , अवैध आरा मशीन लगाकर रखा था।