जबलपुरमध्य प्रदेश

वन विभाग की कार्रवाई : रेत माफिया का पीछा कर ट्रैक्टर ट्राली की जप्त आरोपी और उसका साथी वाहन से कूंदकर फरार

 

जबलपुर यश भारत ।वन रेंज पनागर परिक्षेत्र में रेत का अवैध उत्खनन थमने का नाम नहीं ले रहा है स्थिति यह है कि माफिया लगातार रेत का अवैध उत्खनन और जंगली लकड़ी की कटाई में लगे हुए हैं जिसका ताजा मामला उस वक्त सामने आया जब वन विभाग की मुस्तैद टीम ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान अवैध उत्खनन कर रेत का परिवहन करते हुए ट्रैक्टर ट्रॉली रक्त की इस दौरान ट्रैक्टर चालक और मजदूर टीम को देखकर मौके से फरार हो गए जिनकी तलाश जारी है।

 

जानकारी अनुसार मुख्य वन संरक्षक मध्य वन वृत्त जबलपुर कमल अरोरा वनमण्डलाधिकारी , ऋषि मिश्रा , उपवनमंडलाधिकारी, एम एल बरकडे के लगातार अवैध गतिविधियों व वन अपराधों के रोकथाम सम्बन्धी निर्देशों एवं मार्गदर्शन के अंतर्गत देर रात लगभग 12 बजे वन परिक्षेत्र अधिकारी पनागर सौरभ शर्मा के दिशा निर्देशन पर रात्रि गश्ती के दौरान परिक्षेत्र पनागर टीम द्वारा परिक्षेत्र पनागर अंतर्गत परियट वृत्त की बीट हाथीडोल के पास अवैध उत्खनन व रेत परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा गया, ड्राइवर और लेबर मौके से फरार हो गए।

ट्रेक्टर ट्रॉली मय रेत जब्त कर सुबह 6 बजे डिपो पनागर लाकर खड़ा कर दिया गया है। ड्राइवर और वाहन मालिक की तलाश जारी है।

नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। मौका कार्यवाही में डिप्टी रेंजर शिव प्रसाद शर्मा, कार्यवाहक वनपाल दीपक कश्यप, जितेंद रोहित, वनरक्षक रामसंजीवन, पंकज, राजकुमार कुशवाहा, धीरज, नितेश, तन्मय ठाकुर, राजेन्द्र यादव, सफदर खां व अन्य की मुख्य भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button