चिंता ने करो…नौ बार को विधायक मुख्यमंत्री के बरोबर होत है, बुंदेलखंडी में बोले गोपाल भार्गव

सागर, यशभारत। मध्यप्रदेश के कद्दावर नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव मंत्री न बनाए जाने के बाद अपने बयानों के चलते सुर्खियों में हैं। सोमवार को उनका एक और बयान चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल सागर जिले के अपने विधानसभा क्षेत्र रहली में एक कार्यक्रम के दौरान गोपाल भार्गव ने शुद्ध बुंदेलखंडी भाषा में वक्तत्व दिया। वायरल हो रहे उनके वीडियो में वे कहते नजर आ रहे हैं कि चिंता ने करो…नौ बार को विधायक मुख्यमंत्री के बरोबर होत है। कोई नओ विधायक हूहै तो अपनो नाम बता है, विधानसभा बता है, वल्दियत बता है। पर गोपाल भार्गव ने फोन में कह दओ कि हम गोपाल भार्गव बोल रहे हैं तो प्रमुख सचिव से लेके कलेक्टर तक को बा बात मानने पड़ है।
लगातार 9 बार जीते हैं विधानसभा चुनाव
दरअसल गोपाल भार्गव मध्यप्रदेश विधानसभा में सबसे सीनियर विधायक हैं। वे 9 मर्तबा विधानसभा चुनाव जीतकर सदन में पहुंचे। यही कारण है कि इस बार उन्हें प्रोटेम स्पीकर भी बनाया गया था।
आलाकमान को लेकर दिया था बयान
इससे पहले मंत्री न बनाए जाने के बाद गोपाल भार्गव ने बीजेपी आलाकमान को लेकर भी बयान दिया था। जिसकी काफी ज्यादा चर्चा हुई थी। भार्गव ने कहा था कि यह आलाकमान है जो किसी भी कार्यकर्ता को कुछ भी बना सकता है।