
मंत्री पद की जिम्मेदारी जाते ही मध्य प्रदेश के सबसे सीनियर विधायक और पूर्व मंत्री पंडित गोपाल भार्गव भगवान की भक्ति में लीन होते दिखाई दिए. सागर जिले की विधानसभा रहली के पटेरिया गांव में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया है. इसी आयोजन में पंडित गोपाल भार्गव कथा वाचक की वेशभूषा में नजर आए.
रहली विधानसभा क्षेत्र के गढ़ाकोटा इलाके स्थित पटेरिया गांव में भागवत कथा का आयोजन हो रहा है. इसमें पूर्व मंत्री पंडित गोपाल भार्गव व्यास गद्दी पर विराजमान हैं. माथे पर टीका और भगवा वस्त्र पहने पूर्व मंत्री भार्गव धार्मिक आयोजन में आने वाले श्रद्धालुओं को कथा सुना रहे हैं और साथ ही साथ भजन भी गा रहे हैं. कथा समारोह के वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हैं.
एक वीडियो विधायक गोपाल भार्गव ने खुद अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर पोस्ट किया है. कथावाचक की इस वेशभूषा में भजन गाते पंडित भार्गव ने बताया, मैं बाल अवस्था में एक गीत गाया करता था. अब 50 साल बाद इसे फिर दोहरा रहा हूं. इस गीत की कुछ पंक्तियां मुझे आज भी याद हैं. उन्हें गुनगुनाने की कोशिश करूंगा. दरअसल, गीत में कुछ पंक्तियां ऐसी भी थीं जिन्हें कथावाचक बने विधायक भार्गव गाते हुए सुनाई दिए, ‘झूठी दुनिया, झूठे बंधन, झूठी यह सब माया है…”