जबलपुर

नालियों के गंदे मलबे के बीच रहने मजबूर वाशिंदे .Residents forced to live amidst dirty debris of drains

 

लार्डगंज स्थित श्याम बैंड वाली गली के हाल बेहाल

नगर निगम के दावे साबित हो रहे खोखले

 

जबलपुर, यशभारत। शहर की सफाई व्यवस्था में कसावट लाने के नगर निगम के दावे खोखले साबित हो रहे हैं। शहर में अधिकांश कॉलोनियों में सफाई व्यवस्था ठप्प पड़ी है। लोग कचरा गाड़ी में कचरा डाल रहे हैं। लेकिन नाले-नालियों की सफाई कभी-कभार तो होती है। सफाई कर्मी नाले-नालियों से निकली गंदगी और कचरा वहीं ढेर लगाकर छोड़ देते हैं। उनका जवाब होता है कि इसे उठाने का काम उनका नहीं है। कई दिनों तक कचरा वैसा ही पड़ा रहता है फिर नाली में ही समा जाता है। जरा सी बरसात में यह बहकर सड़कों में फैल जाता है। इसकी बानगी लार्डगंज स्थित श्याम बैंड वाली गली में देखी जा सकती है जहां नालियों कर सफाई तो की गई पर कचरा कई दिनों से सड़क पर पड़ सड़ांध मार रहा है। इसको उठाने तक की जहमत सफाई कर्मचारी नहीं उठा रहे हैं। सुपरवाईजर का टका सा जवाब रहता है कि लेबर नहीं मिल रही है।

कॉलोनियों के भी हाल बदहाल
शहर की कई कॉलोनियों के बुरे हाल हैं। कॉलोनी की सड़कें गंदगी से बजबजा रही हैं। मच्छरों की भरमार है। लोगों को डर है कि उन्हें इस गंदगी में डेंगू या मलेरिया अवश्य ही हो जाएगा। दीक्षितपुरा, जगदम्बा कॉलोनी,स्नेह नगर, गढ़ाफाटक, जानकी नगर के रहवासियों ने बताया कि, ‘सड़कों पर मौजूद कचरे से बेहद दुर्गन्ध आती है। गंदगी का अम्बार होने के बावजूद कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। सुपरवाइजर, सफाई कर्मियों को फोन लगाने पर भी कॉल अटेंड नहीं की जा रही है। शताब्दिपुरम में स्थित जेडिए ईडब्ल्यूएस क्वार्टर, पीछे बने जेडिए की बहुमंजिली सिंगल क्वार्टर क्षेत्र में तो सफाई कर्मचारी देखते ही नहीं। यहां खाली पड़े प्लाटों में बारिश का पानी भरने से जलीय जीव जंतू घरों में घुसने लगे हैं। गाजर घास भी तेजी से बढ़ रही है। नालियां बजबजा रही हैं । सफाई सुपरवाइजर से कईदिनों से क्षेत्रीय रहवासी सफाई की मांग कर रहे हैं पर वह टका सा जवाब देते हैं कि अभी लेवर नहीं मिल रही। कॉलोनियों से गंदगी न उठना, रहवासियों को और अधिक डरा रहा है। गंदगी से पनप रहे मच्छरों और मक्खियों के कारण लोग अपने घरों के दरवाजे भी खोलने से कतरा रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button