जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

रूस में भैंस का पालन होगा जबलपुर की तर्ज पर

रूस के तीनों छात्रों ने जबलपुर के वेटरनरी विवि का किया भ्रमण,सीखी प्रक्रिया

WhatsApp Icon
Join Application

2 2 5
जबलपुर, यशभारत। रूस के छात्रों ने भैंसों का पालन, दूध का दोहन जबलपुर में सीखा,अब वे इसका उपयोग रूस में करेंगे।जबलपुर के गांवों में किस तरह से भैंस का पालन होता है, कैसे दूध का दोहन करना है यह सब प्रक्रिया अब रूस में भी अपनाई जाएगी।
छात्रों ने सीखी प्रक्रिया,,
रूस के तीन छात्रों ने जबलपुर वेटरनरी विवि का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रत्येक गतिविधियों का जाना और समझा। इनमें जानकारी के अनुसार कुलपति डॉक्टर एसपी तिवारी ने बताया कि रूस से सुश्री डियाना जो की एनिमल जेनेटिक्स की शोध छात्र है, लीजा तृतीय वर्ष तथा सुश्री पोलिंन पांचवें वर्ष की एनिमल मेडिसिन की छात्रा है। तीनों छात्रों ने विश्वविद्यालय में संचालित विभिन्न कोर्सेस तथा शिक्षक व शोध की उपलब्ध सारी सुविधाओं की जानकारी छात्रों के साथ साझा की विश्वविद्यालय के विभिन्न महाविद्यालय में चल रहे शोध को बताया साथ ही छात्रों द्वारा डेरी यूनिट का भ्रमण किया गया जहां उन्होंने साहिवाल में भ्रूण प्रत्यारोपण को देखा तथा डेरी फार्म की सारी गतिविधियों तथा प्रबंधन को देखा। जिसमें जानवरों का रखरखाव, भोजन की व्यवस्था आवास की व्यवस्था को सराहा उन्होंने बकरियों के भी शेड में जाकर उनके रखरखाव तथा प्रबंधन को देखा। साथ ही भैंसों के पालन पोषण पर ध्यान दिया क्योंकि रूस में सिफज़् जू में ही उन्होंने भैंसों को देखा था तथा इस तरह से पोल्ट्री फार्म्स में विभिन्न देसी नस्लों का प्रबंध तथा भैंसों को पालना, उनसे दूध दोहना उनके लिए यह एक नया ही विषय था जिसे उन्होंने सीखा।

Related Articles

Back to top button