86 शासकीय विद्यालय के 1228 बच्चों को मिला गिफ्ट – कलेक्टर से बच्चों ने कहा -‘थेंक यू मेंम’
सिवनी यश भारत:-सिवनी जिले के धनौरा के शासकीय प्राथमिक स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों के लिए आज का दिन नई सौगातें लेकर आया।स्थानीय दानदाताओं नें विकासखंड अंतर्गत आने वाले 86 शासकीय प्राथमिक विद्यालय में 614 डेस्क-बेंच उपलब्ध कराकर बच्चों के दिन को सदा के लिए यादगार बना दिया। दानदाताओं से मिली डेस्क से इन विद्यालयों में अध्ययनरत 1228 बच्चों को अब नीचे नही बैठना पड़ेगा। अब इन विद्यालयों में अध्ययनरत सभी बच्चें सुविधाजनक रुप से अपनी पढ़ाई कर सकेंगे।
स्कूली शिक्षा सुविधा के उन्नयन की दिशा में यह ऐतिहासिक उपलब्धि कलेक्टर संस्कृति जैन के निर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा चलाई जा रही गिफ्ट अ डेस्क पहल के कारण संभव हो सकी।आज कलेक्टर की उपस्थिति में धनौरा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कलेक्टर कलेक्टर संस्कृति जैन में सभी दानदाताओं को धन्यवाद पत्र देकर प्रोत्साहित किया।और कहा कि शिक्षा समाज के निर्माण मे अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। शिक्षा सिर्फ नौंकरी का जरिया नही है। एक शिक्षित किसान उन्नत तकनीकों से बेहतर उत्पादन प्राप्त कर अच्छी आय ले सकता है,एक शिक्षित माँ अपने बच्चों की उचित देखभाल कर सकती है,एक शिक्षित समाज समस्याओं को आपसी समझ से निराकरण करते है। गिफ्ट अ डेस्क पहल का मुख्य उद्देश्य सुगम कक्षा और सकारात्मक वातावरण का निर्माण कर बच्चों को स्कूलों तक लाना और नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करना है।बच्चों की बेहतर शिक्षा में समाज की भी भूमिका की आवश्यकता है। हम सभी को अपने ग्राम के बच्चों की जिम्मेदारी लेने की जरूरत है कि बच्चें अनिवार्य रूप से स्कूल जाये। इसी तरह शिक्षकों की जिम्मेदारी है कि बच्चों को रोचक रूप से पढ़ाया जाये। गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष शासकीय विद्यालय में हुए 153% अधिक प्रवेश के लिए शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की।
कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष गुलाब सिंह भलावी,जिला पंचायत सदस्य घूरसिंह सल्लाम, पूर्व जनपद सदस्य नवल किशोर श्रीवास्तव,सरपंच दिनेश कुर्वेती, सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों एवं बड़ी संख्या में दानदाताओं की सहभागिता रही।मंच का संचालन सचिव शमशेर खान और भूपेंद्र राजपूत ने किया।
धनौरा विकासखण्ड के ग्राम देवरीटिका के डगवेल रिचार्ज मॉडल के लिये मैदानी अमले की सरहाना की। उन्होंने सभी उपस्थित जनों से वर्षा जल के संचय का संकल्प लेकर भूजल को बढ़ाने के प्रयास करने के लिये प्रेरित किया।
धरती आबा अभियान का नाट्य रूप प्रदर्शन रहा आकर्षण का केन्द्र
कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा अतिथियों के समक्ष विभिन्न मनमोहक नृत्य एवं नाट्यकला का प्रदर्शन किया गया। जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा जनजातीय भाई-बहनों के लिए चलाई जा रही धरती आबा अभियान अंतर्गत ग्रामवार आयोजित किये जा रहे शिविरों का सजीव चित्रण कर अभियान में मिल लाभों के बारे में बताया गया। जिसकी सभी के द्वारा सराहना की गई। कलेक्टर सुश्री जैन ने उपस्थिति जनप्रतिनिधियों से धरती आबा योजना के माध्यम से पात्र हितग्राहियों को लाभांवित करने में सहयोग करने की अपील की।







