78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह: देशभक्ति, राष्ट्रप्रेम के साथ शान से फहराया गया तिरंगा.. 78th Independence Day Celebration: Tricolor hoisted with pride with patriotism, love for the nation
सभी शासकीय संस्थानों, स्कूलों, राजैनतिक कार्यालयों, निजी संस्थानों, मोहल्ले-गलियों में देशभक्ति गीतों की गूंज
पूरा माहौल हुआ देशभक्तिमय
जबलपुर,यशभारत। गुरूवार को 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर जबलपुर व आसपास के ग्रामीण अंचलों में भारत माता की जय, जय हिंद, सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा के जयघोष गूंज उठे। सुबह करीब 7 बजे से राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को फहराने का क्रम शहर के मोहल्ले, गलियों, सरकारी दफ्तरों व निजी संस्थानों , राजैनतिक कार्यालयों में शुरू हुआ। सभी जगह राष्ट्रगान किया गया जिस दौरान देश भक्ति गीतों से पूरा शहर देशभक्ति के माहौल में डूब गया। इस मौके पर राष्ट्रगीतों के साथ राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के सामने सलामी भी पेश की गई।
उधर स्कूलों में भी बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां दीं गई और राष्ट्रप्रेम को प्रदर्शित किया गया। इसी क्रम में गुरूवार को जिला कलेक्टर दीपक सक्सेना ने देश के 78 वें स्वतंत्रता दिवस पर कलेक्टर कार्यालय में ध्वजारोहण किया। इस मौके पर कलेक्ट्रेट के अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति रही। वहीं केंद्रीय जेल जबलपुर मेें जेल अधीक्षक अखिलेश तोमर के द्वारा उप जेल अधीक्षक मदन कमलेश सहित जेल स्टाफ के सामने ध्वजारोहण किया गया। नगर निगम जबलपुर परिसर में महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू द्वारा ध्वजारोहण किया गया। हाईकोर्ट परिसर में हाई कोर्ट चीफ जस्टिस ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं की उपस्थिति रही।