छात्रावास की 7 छात्राएं हुई बीमार,अस्पताल में भर्ती : चंदनवाड़ा छात्रावास का मामला,उपचार जारी
![छात्रावास की 7 छात्राएं हुई बीमार,अस्पताल में भर्ती : चंदनवाड़ा छात्रावास का मामला,उपचार जारी 1 Screenshot 2024 07 25 23 18 13 164 com.whatsapp](https://yashbharat.co.in/wp-content/uploads/2024/07/Screenshot_2024-07-25-23-18-13-164_com.whatsapp-780x470.jpg)
सिवनी यश भारत-जिले के केवलारी ब्लाक अंतर्गत चंदनवाड़ा कला बालिका छात्रावास की सात छात्राएं की शाम के समय अचानक बीमार हो गई। जिन्हे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार सात छात्राओं की अचानक तेज बुखार आने के कारण तबीयत बिगड़ना शुरू हो गई। इस बात की जानकारी अधिक्षिका को लगने के बाद सभी छात्राओं को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पलारी अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया। जिसके बाद बेहतर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। यहां छात्राओं का उपचार जारी है। छात्रावास में दूषित पानी पीने से छात्राओं के बीमार होने की आशंका जताई जा रही है।
फिलहाल अधिकारी जांच के बाद छात्राओं के बीमार होने के कारणों पता चलने की बात कह रहे है। जिला अस्पताल में चंदनवाड़ा कला बालिका छात्रावास की छात्राओं में अवनी, प्रिया, शिवानी, आशिका, हिमानी, हर्षिता, आस्था शामिल है। छात्रावास अधीक्षिका ललिता बघेल ने बताया की बालिकाओं के अचानक स्वास्थ्य खराब हो गया था। जिसकी जानकारी बरिष्ट अधिकारियों को दी गई। और बालिकाओं को छात्रावास से तुरंत पलारी अस्पताल लाया गया। और उसके बाद जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। अभी सभी बच्चियां ठीक है। इनमें से 3 बालिकाओं को उल्टी हो रही थी और अन्य को बुखार था। शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विनोद दहायत ने बताया कि बालिकाओं को बुखार था और कुछ को उल्टी दस्त भी हो रहे थे।
उपचार के बाद सभी स्वस्थ हैं। कल उन्हें डिसचार्ज कर दिया जाएगा। इस मामले की जानकारी मिलने के बाद कल रात्रि के समय आदिवासी जन जाति विभाग की क्षेत्र संयोजक पूजा उइके बीमार बच्चियों को देखने पहुंची थी। छात्रावास में 36 बच्चियां रहती है। जिनमे से सिर्फ 7 बालिकाएं ही बीमार हुई। फिलहाल यह स्पष्ट नही हो पाया है कि बालिकाओं का स्वास्थ्य कैसे बिगड़ा।