जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

भाजपा में जाने की अफवाहें इस पर ध्यान न देंःकमलनाथ

भोपाल यशभारत। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के नेता कमलनाथ ने बीजेपी ज्वाइन करने की अटकलों पर रुख साफ किया है. कांग्रेस के दिग्गज नेता ने कहा कि ये सब अफवाहें चलती रहती हैं. उन्होंने कहा कि इन बातों पर ध्यान नहीं देना चाहिए. राजनीतिक अटकलों के बीच कमलनाथ डेढ़ माह बाद छिंदवाड़ा में पार्टी संगठन कार्यक्रमों में शामिल होने छिंदवाड़ा पहुंचे. पार्टी छोड़कर बीजेपी का दामन थामने वाले नेताओं पर कहा कि सभी स्वतंत्र हैं, कोई किसी से बंधा नहीं है.

जो चुनाव जीतेंगे उसे टिकट दिया जाएगा- कमलनाथ

इसके कुछ देर बाद एटीडीसी के कार्यक्रम में कमलनाथ ने पत्रकारों से बीजेपी ज्वाइन करने पर कहा कि अफवाहें चलती रहती है अफवाहों पर ध्यान नही देना चाहिए. छिंदवाड़ा के इमली खेड़ा हवाई पट्टी पर पत्रकारों से चर्चा के दौरान दिग्गजों के मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव लड़ने पर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि पार्टी सभी दिग्गजों से चर्चा कर रही है जो चुनाव जीतेंगे उसे टिकट दी जाएगी, अभी यह तय नहीं हुआ.

कमलनाथ छिंदवाड़ा में करेंगे समीझा बैठक

कमलनाथ ने आचार्य प्रमोद कृष्णम के प्रधानमंत्री मोदी को दिए गए आमंत्रण पत्र को लेकर भी बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि हर कोई स्वतंत्र है. छिंदवाड़ा में कमलनाथ संगठन की बैठक लेने के बाद पार्टी की समीक्षा करेंगे.

ऐसे चालू हुआ था अटकलों का दौर

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से प्रदेश के सीएम डॉक्टर मोहन यादव और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से मुलाकात के बाद सियासी गलियारों में चर्चा का दौर चल रहा था कि कमलनाथ बीजेपी का दामन थाम सकते हैं. इसके साथ ही छिंदवाड़ा में कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ का अयोध्या में भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में राम नाम लेखन कार्यक्रम आयोजित करवाना. प्रदेश में कांग्रेस को मिली हार के बाद कमलनाथ की संगठन के अधिकांश कार्यक्रमों से दूरियों से भी इन अटकलों को बल मिला था लेकिन आज कमलनाथ ने इसे अफवाह बता दिया.

Yash Bharat

Editor With मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। Yash Bharat न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button