जबलपुर
5 gamblers arrested. मेट्रो बस स्टॉप में टेबल लगाकर स्टाईगर पर लग रहे थे हार-जीत के दांव

क्राइम ब्रांच ने सिविल लाइन पुलिस के साथ मारा छापा
5 जुआड़ी गिरफ्तार, 49 हजार 620 रुपए जप्त
जबलपुर,यशभारत। क्राइम ब्रांच की टीम ने सिविल लाइन पुलिस के साथ मिलकर प्लेटफॉर्म नम्बर 6 के बाहर मेट्रो बस स्टॉप पर टेबल लगाकर स्टाइगर पर हार-जीत का दांव लगा रहे 5 जुआरियों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से पुलिस ने 49 हजार 620 रूपये जप्त किए हैं। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए जुआरियों के नाम सुमित सुंदरानी उम्र 28 वर्ष निवासी छोटी ओमती खलासी लाईन ओमती, प्रकाश दुसिया उम्र 62 वर्ष निवासी बड़ी खटीक मोहल्ला भरतीपुर ओमती, अल्ताफ खां उम्र 25 वर्ष निवासी छाया निवासी हनुमानताल, रामू मौर्य उम्र 52 वर्ष निवासी राम मंदिर के पास बड़ी ओमती , हरदीप दिवाकर उम्र 27 वर्ष निवासी रेल्वे कॉलोनी मालगोदाम सिविल लाईन सामने आए हैं।
०००००००००००००