
जबलपुर, यशभारत। कांग्रेस की तरह अब भाजपा ने भी जबलपुर को महत्व देना शुरू कर दिया है। चर्चा है कि 3 जनवरी को जबलपुर में मोहन सरकार की पहली कैबिनेट मीटिंग होने जा रही है। जिसकी तैयारियों पूरा प्रशासनिक अमला जुट गया है। इससे पहले कमलनाथ सरकार ने फरवरी माह में कैबिनेट मीटिंग कर जबलपुर को तवज्जो दी थी। जानकार कह रहे हैं कि भाजपा सरकार जबलपुर को एक अलग स्थान देना चाहती है और यही कारण है कि 3 जनवरी को पहली कैबिनेट मीटिंग होने जा रही है। सूत्रों की माने तो प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर मंत्रियों को इस बात की सूचना पहंुचा दी गई है कि साथ ही मीटिंग तैयारी के दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इसी का नतीजा ये है कि अधिकारी वर्ग मीटिंग को लेकर तैयारी कर रहे हैं। दूसरी तरफ ये चर्चा भी जोरों पर है कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव सदर गैरीसन ग्राउंड में एक सभा को संबोधित करेंगे इसके लिए मैदान में तैयारियां की जा रही है।