ग्वालियरजबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
कान्हा टाइगर रिजर्व से भेजे गए 27 चीतल ; विशेष सुरक्षा के साथ वाहन में लाए गए नौरादेही पार्क

मंडल यश भारतI कान्हा टाइगर रिजर्व से करीब 27 चीजों का दल नवरा दही टाइगर रिजर्व लाया गया है यहां शाकाहारी जानवरों की संख्या अत्यधिक कम है जिसके चलते प्राकृतिक संतुलन बनाए रखने हेतु यह स्थानांतरण किया गया है।
कान्हा टाइगर रिजर्व से 500-500 चीतलों को नोरादेही, खिमनी सेंचरी देवास और गांधी सागर सेंचरी भेजे जाने की योजना है। प्रथम चरण में चीतलों को नौरादेही टाइगर रिजर्व भेज रहे हैं। इसी कड़ी में आज 27 चीतल, जिसमें 18 मादा और 9 नर चीतल नोरादेही रवाना किए है। इसके पहले भी 70 चीतल निरादेही भेजे जा चुके हैं।