जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
डीआईजी खुद उतरे सफाई करने, कार्यालय में चलाया अभियान

जबलपुर, यशभारत। नवागत डीआईजी तुषारकांत विद्यार्थी ने गुरूवार को कार्यालय में स्वचछता अभियान चलाया। स्वच्छता का संदेश देने खुद डीआईजी साफ-सफाई करने उतरे, कार्यालय के आसपास स्वच्छता अभियान चलाया।
डीआईजी टीके विद्यार्थी के स्वच्छता अभियान में उप पुलिस अधीक्षक उमा कांति आरमौ, निज सहायक मृदुल त्रिपाठी और कार्यालय के समस्त स्टाफ ने सहयोग करते हुए कार्यालय की साफ-सफाई की। इस दौरान डीआईजी टीके विद्यार्थी ने कहा कि स्वच्छता अभियान जबलपुर सहित रेंज के सभी जिलों में निरंतर चलाया जाएगा। कटनी जिले में सभी कार्यालय में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।