2 हजार की तड़ीबाजी ना देना युवक को पड़ा भारी : चाकू और डंडे से हमला कर किया लहूलुहान

जबलपुर, यशभारत। घमापुर में 2 हजार रुपयों की तड़ीबाजी ना देना एक युवक को उस वक्त भारी पड़ गया जब दोनों ने एकराय होकर चाकू और डंडे से हमला कर युवक को बुरी तरह घायल कर दिया और मरणासन्न छोड़कर मौके से फरार हो गए। जिसके बाद आनन-फानन में युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसका इलाज जारी है तो वहीं पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की सरगर्मी से तलाश में जुटी है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि राजेश विश्वकर्मा 33 वर्ष निवासी घमापुर ने बताया कि बड़े भाई अनिल विश्वकर्मा एवं भतीजा अरूण विश्वकर्मा शुक्ला होटल में ट्रांसफ ार्मर के पास खड़े थे तभी मोहल्ले के विशाल राजपूत, रोहित श्रीवास आए और अनिल विश्वकर्मा से शराब पीने के लिये 2 हजार रूपये मंागने लगे, भाई ने रूपये देने से मना किया तो दोनों गाली गलौज करने लगे। तभी दोनों ने चाकू और डंडे से हमलाकर घायल कर दिया।