*18 मिनिट में 18 प्रस्तावों पर साधारण सभा की बैठक में सर्वसम्मति से किया गया पारित – महापौर

जबलपुर। साधारण सभा की बैठक में आज ऐतिहासिक रूप से मात्र 18 मिनिट में 18 प्रस्तावों पर पक्ष-विपक्ष के द्वारा शहर विकास को लेकर आए विषयों को सर्वसम्मति से पारित किया गया। साधारण सभा की बैठक के उपरांत महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ ने बताया कि सदन में सभी पार्षद साथियों को अपनी-अपनी बात रखने का आज भरपूर अवसर दिया गया और उनकी बातों एवं विषयों को संज्ञान में लेकर अधिकारियों को उसपर अमल करने के निर्देश दिये गए। महापौर ने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि सभी अधिकारी पक्ष और विपक्ष के हमारे सम्माननीय पार्षद साथियों की बातों और उनके विषयों को गंभीरता से सुने और सर्वोच्य प्राथमिकता देते हुए उनके कार्यो को कराते हुए उन्हें अनिवार्य रूप से अवगत करायें। ऐसा नहीं करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही करने की बात भी महापौर ने सदन में कहीं।
महापौर ने बताया कि इस वर्ष जल संकट से नागरिकों को काफी राहत मिली है। इसके लिए नगर निगम की जल वितरण व्यवस्था बेहतर रही है, जिसके कारण नागरिकों को जलसंकट से राहत मिली है। वहीं महापौर ने यह भी कहा कि मानसून के दौरान भी जलप्लावन से नागरिकों को राहत रहेगी, क्योंकि बहुत तेजगति से मानव संसाधनों के साथ-साथ मशीनरी संसाधनों को लगाकर शहर के सभी बड़े, छोटे नाला-नालियों एवं कंजरवेंसियों की सफाई कराई जा रही है।
महापौर ने बताया कि मान. मंत्री लोकनिर्माण विभाग राकेश सिंह के नेतृत्व में बहुत जल्द फ्लाई ओव्हर का भव्य उद्घाटन होगा। उन्होंने कहा कि सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए फ्लाई ओव्हर का निर्माण कार्य जल्द ही पूर्ण होगा, बिना निर्माण कार्य पूर्ण हुए उद्घाटन संभव नहीं है।