17 साल की छात्रा से पड़ोसी ने किया रेप : स्कूल से बर्थ-डे पार्टी मनाने होटल में ले गया, ज्यूस पिलाकर किया दुष्कर्म

जयपुर में 17 साल की स्कूल छात्रा से रेप का मामला सामने आया है। उसका बर्थ-डे मनाने के बहाने पड़ोसी युवक होटल में लेकर गया था। नशीला ज्यूस पिलाकर होटल के रूम में बंधक बनाकर स्कूली छात्रा से पड़ोसी ने रेप किया। चाकसू थाने में पीड़िता के पिता ने मामला दर्ज करवाया है। मामले की जांच SHO यशवंत सिंह कर रहे है।
पुलिस ने बताया कि चाकसू निवासी युवक ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उसकी 17 साल की बेटी प्राइवेट स्कूल में 10वीं क्लास में पढ़ती है। 23 जुलाई को सुबह उसकी बेटी स्कूली गई थी। सुबह करीब 9:10 बजे पड़ोसी युवक उसके स्कूल पहुंच गया। बेटी को बर्थ-डे विश कर फ्रेंड्स के साथ पार्टी करने की कही। बर्थ-डे मनाने की कहकर उसे बाइक से चाकसू स्थित गेस्ट हाउस ले गया।
फ्रेंड्स के साथ बर्थ-डे पार्टी करने के दौरान उसे ज्यूस में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। बेहोशी की हालत में होटल के रूम में बंधक बनाकर उसके साथ रेप किया। पार्टी में गए फ्रेंड्स ने पीड़िता के घर कॉल कर बताया। सूचना पर चचेरा भाई गेस्ट हाउस पहुंचा और आरोपी के चुंगल से छुड़वाकर बहन को घर लेकर आया। पिता के साथ पीड़िता ने थाने जाकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। SHO यशवंत सिंह का कहना है कि पीड़िता के 164 के बयानों के बाद जांच शुरू की जाएगी।