1 हादसे ने खत्म कर दीं एक ही परिवार की 3 पीढ़ियां; नहर में गिरी कार, बाप-बेटे-पोते की गई जान
राजस्थान के हनुमानगढ़ में दर्दनाक हादसा सामने आया है। जिले के टिब्बी में कार सवार तीन लोगों के नहर में गिरने से मौत हो गई है। इस कार में बाप, बेटा और पोता सवार थे। दरअसल बाप अपने बेटे को कार चलाना सिखा रहा था, साथ में पोता भी था। इसी बीच अचानक से कार नहर में गिर गई। कार लॉक होने की वजह से तीनों बाहर नहीं निकल पाए और दम घुटने की वजह से तीनों की मौत हो गई। शवों का निकालने की कोशिश जारी है।
खबरों के मुताबिक ये हादसा रील बनाने के चक्कर में हुआ। पिता, पुत्र और पोते की तलवाड़ा झील मार्ग पर इंदिरा गांधी नहर के पुल से कार नहर में गिरने में मौत हो गई।
इंदिरा गांधी नहर के पुल से सोमवार सुबह करीब बजे कार नहर में गिरी। कार को कड़ी मशक्कत के बाद नहर से निकाला गया। साथ ही तीनों शव भी बरामद कर लिए गए हैं। इनकी पहचान राठीखेड़ा निवासी 60 वर्षीय मरबूब आलम, सानिब हुसैन और 5 वर्षीय हसनैन के रूप में हुई है। कार सवार तीनों पिता, पुत्र और पोते के शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया। जहां उनका पोस्टमार्टम किया गया।
भारी बारिश से बिगड़े हालात
राजस्थान में भारी बारिश के चलते नहर और नदियां भर चुके हैं। कई जिलों में अभी भी बारिश का दौर बना हुआ है। बारिश के मौसम में विभिन्न कारणों से 30 लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसे में नदी और नाले के किनारे गाड़ी चलाते वक्त लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।