जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य
मुख्यमंत्री मोहन यादव का अमरूद लेते हुए वीडियो… वायरल… सीएम ने कहा बहन के निश्छल प्रेम ने अमरूद की मिठास को बढ़ा दिया

भोपाल यशभारत। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डाॅक्टर मोहन यादव का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह अमरूद के ठेले में रूककर महिला से अमरूद खरीद रहे हैं। सीएम ने भी अपने एक्स एकाउंट में वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है कि बहन के निश्छल प्रेम ने अमरूद की मिठास को बढ़ा दिया बहनों के चेहरे पर ये मुस्कान और जीवन में अमरूद सी मिठास बनी रहे, यही मेरा प्रयास भी है और शुभकामनाएं भी।