होस्टल में रिसर्चर ने लगाई फांसी : पश्चिम बंगाल से यहां अनुवांशिकी पर कर रही थी रिसर्च
जबलपुर, यशभारत । गौर में टीएफ आरआई की हॉस्टल में आज मंगलवार को एक रिसर्चर ने फ ांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हॉस्टल में रह रही उसकीदोस्तों और वार्डन ने जैसे ही उसके फ ांसी पर लटके हुए देखा, वे सभी सकते में आ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
चौकी प्रभारी टेकचंद शर्मा ने बताया, कि पश्चिम बंगाल के सिलिगुड़ी में रहने वाली 31 वर्षीय प्रियदर्श़्नी क्षेत्री सितंबर 2021 में अनुवांशिकी पर रिसर्च करने जबलपुर आई थी, जो कि टीएफ आरआई हॉस्टल फ स्र्ट फ्लोर रूम नंबर 16 में रह रही थी। सोमवार रात प्रियदर्शनी ने हॉस्टल में ही रहने वाली अपनी अन्य सहेलियों के साथ खाना खाया और फि र सोने के लिए अपने रूम में चली गई। दूसरे दिन मंगलवार दोपहर लंच टाइम पर प्रियदर्शनी जब बाहर नहीं आई तो उसकी सहेलियों ने जाकर रूम खटखटाया। काफ ी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो वाडज़्न ने आकर भी प्रयास किया। शंका होने पर गाडज़् से दरवाजा तुड़वाया और जैसे ही सब अंदर घुसे तो प्रियदर्शनी खिड़की की जाल से किसी चीज का फं दा बनाकर फ ांसी पर झूल रही थी। जिसे ऐसी हालत में देखकर सबके होश उड़ गए। बताया जाता है कि घटना के बाद परिजन पंबंगाल से निकल चुके है।