हाईकोर्ट पहुंचा प्रेम विवाह का मामला युवती को नारी निकेतन भेजा, युवक को मिली सुरक्षा
हाईकोर्ट पहुंचा प्रेम विवाह का मामला
युवती को नारी निकेतन भेजा, युवक को मिली सुरक्षा
जबलपुर,। दो अलग-अलग समुदाय के युवक-युवती के शादी का आवेदन वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। हिन्दूवादी संगठनों ने सिहोरा बंद किया। आज मामला हाईकोर्ट पहुंचा जिसके बाद युवती को कोर्ट ने जहां 15 दिनों के लिए नारी निकेतन भेज दिया है तो वहीं युवक को पुलिस सुरक्षा मुहैया करा दी गई है।
बता दें कि इंदौर में 29 साल के एक अन्य समुदाय के युवक के साथ प्राइवेट जॉब करती है। दोनों एक-दूसरे को 3 साल से जानते हैं। युवती के परिजन को 16 अक्टूबर को लेटर मिला। लिखा था कि वह रजिस्टर्ड मैरिज कर रही है। इस लेटर के फौरन बाद युवती के भाई ने इंदौर के राउ थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई। इसके बाद एक संगठन के आगे आने के साथ अन्य राज्य के विधायक सामने आए और शादी का विरोध शुरू किया। संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि , निश्चित रूप से यह केस लव जिहाद की तरफ जा रहा है। जिस तरह उसने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर पुलिस प्रोटेक्शन मांगा था।
क्या है मामला
इंदौर की 27 साल की युवती इंदौर में प्राइवेट टेलिकॉम कंपनी में जॉब करती है। युवक (29) भी उसी के साथ इसी कंपनी में जॉब करता है। दोनों एक-दूसरे को 3 साल से जानते हैं। परिजन के मुताबिक, 15 अक्टूबर की दोपहर 3 बजे बेटी का मोबाइल बंद हुआ। 16 अक्टूबर को लेटर मिला। इसमें लिखा था कि वह रजिस्टर्ड मैरिज कर रही है। इस लेटर के फौरन बाद युवती के भाई ने इंदौर जिले के राउ थाने में युवती की गुमशुदगी दर्ज कराई।