हनुमानताल में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष : तलवार से सिर में वार, जमकर चले डंडे, 2 घायल

जबलपुर, यशभारत। हनुमानताल में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। जिसमें दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे के ऊपर तलवार और डंडे से हमला कर लहूलुहान कर दिया। आनन-फानन में दो लोगों विक्टोरिया में भर्ती किया गया है। पुलिस ने दोनों ही पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि मोह. एहसान अंसारी 30 वर्ष निवासी 16 क्वाटर हनुमानताल ने बताया कि ससुराल इलियास मास्टर के यहां आया था। ससुराल वालों का पड़ोसी से पुरानी बातों को लेकर बात करने आया था । सामने रहने वाला नईम आया और कहा कि क्यों आए हो। तभी शहीद भी आ गया और दोनों गाली गलोज करने लगे, नईम ने तलवार से हमलाकर सिर में तथा शहीद ने हाथ में वार कर दिया। तो वहीं वहीं विक्टोरिया अस्पताल में शहीद उस्मानी 50 वर्ष निवासी खाई मोहल्ला ने बताया कि उसका एवं सलमान का जमीन का विवाद चल रहा है उसी बात को लेकर सलमान का बहनोई एहसान तथा साला सलीम आये और उसके साथ गाली गलौज करने लगे , उसने गालियां देने से मना किया तो एहसान ने किसी चीज से हमलाकर सिर में तथा सलीम ने लाठी से हमलाकर घायल कर दिया।







