जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना : स्टार्टअप प्लान के अंतर्गत 15 विद्यार्थियों ने किया अपना प्रजेंटेशन प्रस्तुत

सागर यश भारत संभागीय ब्यूरो/ शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय सागर में स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना के अंतर्गत स्टार्टअप प्लान के अंतर्गत 15 विद्यार्थियों ने अपना प्रजेंटेशन प्रस्तुत किया। डॉ. सरोज गुप्ता, प्राचार्य ने विद्यार्थियों से कहा कि ऐसे छोटे-छोटे प्रयासों से ही समृद्ध भारत का निर्माण होगा।

 

विद्यार्थियों का ध्यान रोजगार की ओर हो इसके लिए शासन और प्रशासन लगातार योजनाओं के साथ विभिन्न प्रकार के ऋण उपलब्ध करा रहें है। जनभागीदारी अध्यक्ष नितिन शर्मा ने विद्यार्थियों की सराहना करते हुए कहा कि स्टार्टअप योजना वास्तव में विद्यार्थियों को अपने औद्योगिक विचारों को व्यवहारिक धरातल पर उतारने का मंच प्रदान करती है। जिला नोडल अधिकारी डॉ. अमर कुमार जैन ने विद्यार्थियों से अनुभव साझा करते हुए बताया कि विश्व में सबसे अधिक धनवान उद्यमी व्यापार के कारण हैं न कि नौकरी करने के कारण। एक आईडिया भी अगर आप अपने जीवन में व्यवहारिक बना सके तो आप सफल हो सकते हैं।

 

सफल उद्यमी नवाचार युक्त आईडिया के कारण ही सफल हो पाते हैं। स्टार्टअप एक्सपर्ट शिवम दुबे ने महाविद्यालय के विद्यार्थियों को तीन दिन आवश्यक प्रशिक्षण के लिए तैयार करवाया तथा विभव ठाकुर ने स्क्रीनिंग की।

 

प्रजेंटेशन में पूनम लडिया, प्रथम, देव सोनी द्वितीय तथा शिवानी साहू तृतीय स्थान पर रहीं। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अभिलाषा जैन तथा आभार डॉ. प्रतिभा जैन ने माना। कार्यक्रम में डॉ. प्रतिमा खरे, डॉ. जयकुमार सोनी, डॉ. शालिनी सिंह परिपार के साथ विद्यार्थी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button