सरकारी खरीद केंद्र पर बारदाने की कमी से किसान परेशान, लगाना पड़ रहे हैं चक्कर

रीवा| जवा तहसील खरीदीं केन्द्र में सरकार के समर्थन मूल्य पर सरकारी खरीद केंद्र पर धान की खरीद की जा रही है, लेकिन बार-बार बारदाने की कमी आने से फसल की खरीद प्रभावित हो रही है। बारदाने की कमी से दो दिन तक धान की खरीद केंद्र बंद रहा। सोमवार को एक बार फिर से खरीद शुरू की गई, लेकिन इस बार भी बारदाना काफी कम आया है। इसके चलते फिर से खरीद केंद्र के बंद होने की आशंका से किसान परेशान है। जैसे-तैसे खरीद केंद्र पर फसल तुलाने के लिए मशक्कत कर रहे हैं। लेकिन बारदाना नहीं होने से इसका लाभ किसानों को नहीं मिल रहा है।
जवा तहसील में स्थित सभी खरीदी केंद्र में बारदाने के कट्टे बारदाने के आए थे जो कुछ ही समय में खत्म हो गए। इसके बाद फसल तुलाई का कार्य बंद था। सोमवार को एक बार फिर से तुलाई शुरू की गई है, लेकिन बारदाना की कमी हो गई है। ऐसे में फिर से तुलाई बंद होने का संकट गहरा गया है। इसे लेकर किसान भी आशंकित है। क्रय विक्रय सहकारी समिति के अधिकारियों ने बताया कि बारदाने की मात्रा बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। बारदाना कम होने से तुलाई का कार्य प्रभावित हाे रहा है।