जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

सहरिया आदिवासीयों के विकास के लिए राज्य सरकार करे बजट आवंटन  :  केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लिखा मुख्यमंत्री मोहन यादव को पत्र

ग्वालियर |  केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया लगातार अपने क्षेत्र के नए विकास कार्य के सृजन व पुराने विकास कार्य को गति देने में लगे हुए है । केंद्रीय मंत्री ने अब विशेष ध्यान क्षेत्र के आदिवासी समाज पर दिया है । केंद्रीय मंत्री ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को पत्र लिखा और उसमें ग्वालियर संभाग के अंतर्गत ज़िले शिवपुरी , अशोकनगर , गुना , ग्वालियर , दतिया , भिंड , मुरेना और शयोपुर के सहरिया समाज के लोगों के विकास व जीवन उत्थान के लिए बस्ती विकास योजना के अंतर्गत योजनाए व अन्य योजनाओं के लिए राशि आवंटित करने का अनुग्रह किया है ।

इन क्षेत्र के विकास परियोजनाओं में नवीन सामुदायिक भवन निर्माण , सीसी रोड निर्माण , रपटा निर्माण , शमशान निर्माण , पुलिया निर्माण , चेक डैम निर्माण , चौपाल निर्माण , मरम रोड निर्माण , नाली निर्माण कार्य , सिंचाई डैम निर्माण व मंदिर और स्कूल के बाउंड्री निर्माण करने के अनुरोध किया है|

इस विकास परियोजना से केंद्रीय मंत्री आदिवासी सहरिया समाज के जीवन स्तर को और बेहतर व उनके मोहल्ले गाँव को सुगम बनाना चाहते है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Youtube Channel