समय सीमा की बैठक- राशन वितरण व्यवस्था सुधारने साहब सख्त, बोले ‘गलत नाम न जुड़ें, पात्र हितग्राही छूटे नहीं
जबलपुर, यशभारत। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने आज समयसीमा की बैठक में लंबित प्रकरणों पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए पेंडेंसी कम करने कहा है। कलेक्टर ने कहा कि प्रकरणों को निराकृत करने में तेजी लाएं। दरअसल आज समयसीमा की बैठक में कलेक्टर मुख्यमंत्री हेल्पलाइन सहित अन्य लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर रहे थे। बैठक के दौरान ही पता चला कि अनेक सरकारी विभागों ने आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान के लिए राष्टÑीय ध्वज तो इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी आदि के Îमाध्यम से खरीद लिया है, लेकिन उसका भुगतान अभी तक नहीं किया है। इसमें से कुछ विभागों ने तो एक रुपए भी पेमेंट नहीं की है जबकि स्वतंत्रता दिवस समारोह भी हो चुका है। इसमें खास तौर पर शहरी विकास अभिकरण (डूडा)और नगर-निगम जबलपुर सहित ग्रामीण एवं पंचायत विकास विभाग, एनआरएलएन सहित अन्य कुछ विभागों के नाम सामने आए हैं। इस पर कलेक्टर ने तत्काल भुगतान सुनिश्चित करने कहा। बता दें कि हर घर तिरंगा अभियान के लिए राष्टÑीय ग्रामीण और शहरी आजीविका मिशन झंडा बनाने के कार्य में लगा हुआ था। इसके साथ ही जिले में राशन वितरण की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक से कहा कि पात्र हितग्राहियों को राशन मिल सके यह सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए पात्रता पर्ची जारी करें, लेकिन किसी भी सूरत में गलत नाम नहीं जुड़ने चाहिए, राशन वास्तविक हितग्राही और जरुरतमंद को मिलना चाहिए।