सपने में दिख रही दहेज की 5 लाख रुपये की रकम : कार खरीदने की डिमांड कर पत्नी को मायके छोड़कर चलता बना पति

जबलपुर, यशभारत। अधारताल थाना अंतर्गत एक दहेज प्रताडऩा का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां पति ने पांच लाख रुपये दहेज की लालच में पत्नी को प्रताडि़त कर, मामा के यहां छोड़कर चला गया और वापस लाने पर रुपयों की शर्त रख दी। जिसके बाद पीडि़ता थाने पहुंची। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार 27 वर्षीय महिला निवासी नसीमाबाद चारखम्बा ने बताया कि उसकी शादी फि रोज मंसूरी के साथ 2020 को मुस्लिम रीति रिवाज से हुयी थी शादी के चार दिन बाद से ही पति फिरोज मंसूरी उसे प्लाट खरीदने के लिये रूपयों की मांग करने लगा, तो उसके पिता ने 2 लाख रूपये प्लाट खरीदने के लिये लाकर दिये। उसके बाद पति कार खरीदने के लिये 50 हजार रूपये की मांग करने लगा, उसने मना किया तो पति उसे आये दिन दहेज में रूपयों की मांग कर शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताडि़त कर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने लगा, तथा 5 लाख रूपये की मांग करते हुये उसका पति उसे उसके मामा मकसूद अहमद के पास छोड़कर चला गया और वापस लेने नहीं आया उसने फ ोन पर सम्पर्क किया तो पति कहने लगा कि 5 लाख रूपये लेकर आओगी तो ही रखेंगें।