घर के सामने टहल रहे युवक पर चलाईं दनादन गोलियां भागते-भागते युवक ने बचाई जान, 1 हमलावर अभिरक्षा में
अवैध वसूली की मांग को लेकर किया गया जानलेवा हमला
जबलपुर,यशभारत। हनुमानताल थानांतर्गत मरघटाई, सरकारी कुआं के पास बीती देर रात करीब 12.30 बजे उस वक्त हड़कंप मच गया जब कुछ बाइक में पहुंचे शराब की तस्करी करने वाले बदमाशों ने घर के सामने टहल रहे युवक पर पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी। और युवक भागते हुए अपनी जान बचाता रहा। सरेराह हो रही गोलीबारी को देख क्षेत्रीयजन अपने-अपने घरों में कैद हो गए। लेकिन हमलावर फायरिंग करते गए। जब हमलावरों ने देखा कि उनका निशाना चूक गया है और युवक बच गया है तो बदमाशों ने बम पटके और फिर भाग निकले। सनसनीखेज वारदात क्षेत्र में लगे एक सीसी कैमरे में कैद हो गई है। हमले की वजह अवैध शराब का कारोबार करने वाले हमलावर बाबुल, संजय, आयुष, रोहित द्वारा रुपयों की मांग करना सामने आ रही है।
बदमाशों के भागने के बाद डरा-सहमा युवक रवि तिवारी निवासी करिया पाथर सीधे हनुमानताल पुलिस थाने पहुंचा और फिर रिपोर्ट दर्ज कराई गई। रिपोर्ट पर हरकत में आई हनुमानताल पुलिस ने फायरिंग करने वाले बाबुल कुचबंधिया को हिरासत में ले लिया है और बाकी 3 फरार चल रहे हमलावरों की तलाश कर रही है।
आज तुझे निपटा देंगे., पूरे रुपए लाकर दे…
इस संबंध में हनुमानताल टीआई उमेश गोल्हानी ने बताया कि पुलिस ने घमापुर निवासी संजय चौधरी, आयुष चौधरी, बाबुल कुचबंधिया और रोहित प्रजापति के खिलाफ अपराध कायम किया है। टीआई के अनुसार बीती रात रवि तिवारी अपने घर के सामने टहल रहा था तभी मरघटाई के पास वहां बाबुल कुचंधिया अपने तीन साथियों के साथ आया और रवि से कहने लगा कि तू बहुत कमा रहा है, आज हम लोगों की पिस्टल लोड है, घर से पूरे रुपए लाकर दे नहीं तो तुझे आज निपटा देंगे। जैसे ही रवि ने बाबुल सहित उसके साथियों के हाथ में पिस्टल देखी उसने दौड़ लगा दी जिसके बाद बाबुल , संजय, आयुष और रोहित ने उसके उपर ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी और वह भागते-भागते अपनी जान बचाता रहा। अंत में वह अपनी जान बचाने में कामयाब रहा।
नवरात्र में हुआ था विवाद
पीड़ित रवि तिवारी ने यशभारत को बताया कि पिछले नवरात्र में धक्का लगने की बात पर उसका बाबुल, रोहित प्रजापति से विवाद हो गया था जिसके बाद ये लोग उससे रंजिश रखते आ रहे हैं।