शिक्षकों ने सीखा प्राथमिक उपचार का तरीका….. पढ़े पूरी खबर

दमोह l जूनियर रेड क्रॉस सोसाइटी शाखा दमोह द्वारा शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जिले की सभी हाई स्कूल एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के रेडक्रॉस प्रभारी शिक्षक सम्मिलित हुए l डॉ. मनीष संगतानी एवं डॉ. नितिन कुमार सेन ने सभी शिक्षकों को प्राथमिक उपचार के बारे में प्रशिक्षित किया।
जूनियर रेडक्रॉस सोसाइटी शाखा दमोह के प्रशिक्षक ऋषि उपाध्याय विनय मोहन मिश्रा दिलीप जोशी ने जूनियर रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा संचालित गतिविधियों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी एवं सभी प्रशिक्षणार्थियो को डायरी, बैच, बेल्ट एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गए। प्रशिक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी एस.के. नेमा, प्राचार्य एस.एल.अहिरवार, आलोक सोनवलकर एवं जिला रेडक्रॉस प्रभारी विवेक दत्त शर्मा ने संबोधित किया ।
इस अवसर पर पी.टी.आई. जगविजय पटेल, मनीष शर्मा, माला राय, शिवम मिश्रा की विशेष उपस्थिति रही। मंच संचालन दिलीप जोशी ने एवं आभार प्रदर्शन जिला रेडक्रॉस प्रभारी विवेक दत्त शर्मा ने किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए जिला शिक्षा अधिकारी एस.के. नेमा, सहायक संचालक नन्हे सिंह ठाकुर ने रेडक्रॉस प्रभारी विवेक दत्त शर्मा को बधाइयां प्रेषित की हैं l