शहनाईयों के बीच पसरा मातम : सामान लेने मार्केट गए पिता को 407 ने कुचला, मौत

जबलपुर, यशभारत। बेटा और बेटी की एक साथ शादी कर, अपनी जिम्मेदारी पूरी करने के बाद पिता कथा सुनने की सामग्री लेने इंद्राना मार्केट गया था, लेकिन उसे क्या पता था कि वहां उसका मौत इंतजार कर रही है। दो दिन पहले ही घर में शादी का माहौल था, लेकिन आज शनिवार को जैसे ही पिता का शव घर पहुंचा तो परिजन चीख पड़े। बाजार में एक बेकाबू 407 ने पिता को कुचल दिया। जिसे तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां इलाज के दौरान पिता ने दम मोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार अनारे सिंग 55 साल ढिरहा उमरिया का निवासी था। दो दिन पहले ही अनारे सिंग ने अपने बेटा और बेटी के हाथ पीले किए थे और धूमधाम से विवाह के बाद कथा सुनने की तैयारी करते हुए इंद्राना बाजार से सामान खरीदने गया था। जहां 407 ने बाइक सवार अधेड़ को कुचल दिया। हादसे के दौरान मची चीखपुकार के चलते तत्काल घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां दो दिन चले इलाज के बाद अधेड़ पिता की मौत हो गयी। मेडिकल चौकी में मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया गया है।