जबलपुरमध्य प्रदेश
शराब तस्कर पर कार्रवाई : 80 लीटर मदिरा जब्त
जबलपुर, यशभारत। घमापुर ने एक शराब तस्कर को दबोचकर 80 लीटर कच्ची शराब जब्त की है। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ जारी है।
जानकारी अनुसार थाना प्रभारी घमापुर जी.आर.चंद्रवंशी ने बताया कि सूचना मिली कि आकाश दाहिया (राजू कुचबंधिया का भांजा) टेस्टिंग रोड नाला की तरफ से कच्ची शराब बनाकर कुप्पों में रखकर राजू कुचबंधिया के अंागन में रखे खड़ा है । सूचना पर आकाश दाहिया 36 वर्ष निवासी तुलसी कॉलोनी हनुमानताल को दबोचकर 10 कुप्पों मे 80 लीटर कच्ची शराब कीमती 8 हजार रूपये की जब्त कर, कार्रवाई की गई।