लोकायुक्त की कार्रवाई : कलेक्ट्रेट का बाबू 1 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ की रफ्तार

रीवा यश भारत lरीवा में लोकायुक्त ने रिश्वत लेते हुए कलेक्ट्रेट के बाबू को गिरफ्तार कर लिया मामले की जांच जारी हैl
जानकारी अनुसार आरोपी सहायक ग्रेड 3 के कर्मचारी हीरामणि तिवारी ने शिकायतकर्ता से उसके जमीन की मुआवजा अवॉर्ड राशि 2 लाख 62 हजार 99 रूपए स्वीकृत करवाने की एवज में रिश्वत मांगी थी।
लोकायुक्त ने इस बात का सत्यापन कराया गया तो आरोप सही पाए गए। बताया गया कि रिश्वत ना मिलने के कारण आरोपी के पास प्रकरण 25 सितंबर 2024 से लंबित था। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक के निर्देश में टीम गठित कर आरोपी हीरामणि तिवारी को शिकायतकर्ता से एक हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों ट्रैप कर लिया गया।
शिकायतकर्ता सुनील पांडेय ने लोकायुक्त को बताया था कि मुआवजा जो मुझे काफी पहले मिल जाना था, वो 2017 से अधर में लटका हुआ है। मैं आवेदन लेकर कलेक्टर मैडम के पास गया था। कलेक्टर मैडम ने मुझे भू-अर्जन अधिकारी के पास भेज दिया। जब मैं भू अर्जन विभाग के बाबू से मिला तो उसने कहा कि काम तो हो जाएगा। लेकिन पैसे लगेंगे। मैं 1500 रूपए पहले ही दे चुका था। मैंने उसके बाद पैसे नहीं दिए तो काम लटकाए रखा।