लोकायुक्त की कार्यवाही : सहायक श्रम आयुक्त कार्यालय में पदस्थ लेवर निरीक्षक 30000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
सागर। सागर लोकायुक्त की टीम ने सहायक श्रम आयुक्त कार्यालय मे कार्यवाही की हैं वहाँ पदस्थ लेवर निरीक्षक लाल मणि सिंह को 30 हज़ार रुपये की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त टीम ने डीएसपी लोकायुक्त मंजू सिह के नेतृत्व मे करवाई की। जिसमे लेवर इंस्पेक्टर को रिश्वत के रुपये लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा हैं। लेवर निरीक्षक फरियादी शिकायकर्ता देवांशू चौबे से 30 हजार रुपये ले रहे थे।
लोकायुक्त निरीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया की फरियादी के आरो प्लांट मे लेवर इंस्पेक्टर निरीक्षण के लिए पहुँचे थे, जहाँ विभिन्न प्रकार की अनिमिताओं के नाम पर पहले तो फरियादी को उन्होंने भारी भरकम जुर्माने का दबाब बनाया और फिर उस मामले को दबाने के एवज मे एक लाख रुपये की मांग की। जहां बाद में 60 हज़ार रुपये का सौदा तय हुआ। जिस पर फरियादी ने लोकायुक्त की मदद ली। जिसके बाद शिकायत के सत्यापन के बाद ट्रेस की करवाई कर लेवर इंस्पेक्ट को गिरफ्तार किया गया है और भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा के तहत प्रकरण भी बनाया गया है।