लोकसभा चुनाव 2024, बासे भोजन के लिए याद रखेंगे कर्मचारी
साहब का डर,पर भोजन का दर्द किससे कहे, मतदान कर्मी रोटी सब्जी देख, न रो पाए, न खा पाए

जबलपुर, यशभारत। लोकसभा चुनाव2024 में मतदान कर्मियो में काफी रोष सामने आया है, यह कहने में कर्मचारी बिल्कुल भी चितित नहीं देखे की प्रशासन ने उनकी मतदान के दिन उनको उनके हाल में छोड़ दिया,जो बात सामने आई हैं वह काफी विचारणीय है,मतदान दल को जो भोजन दिया गया, वह यदि कर्मचारी खा लेते तो उनका बीमार होने से कोई नही रोक सकता था। इसलिए मतदान दल के कर्मचारियों ने फेकना ही उचित समझा,प्रभावित कर्मचारियों ने बताया कि बासी रोटी, सब्जी से सिर्फ दुर्गंध आना बाकी थी,एक कर्मचारी ने वयंग में कहा कि काहे की सब्जी भेजी यह भी नही समझ पाए,इन हालत में प्रशासन की कार्यप्रणाली की कलई खुल गई,जब भोजन की व्यवस्था में यह हालत है तो क्या कहे जिम्मेदारों के बारे,यह शब्द कर्मचारी अपने साहबो के लिए डर=डर के कह रहे थे।भोजन बासा दिया गया संभाग क्रमांक 14के अंतर्गत ईडब्ल्यूएस मतदान केंद्र के बूथ क्रमांक 81,75,11 क में ऐसे की उधारहन है,







