लार्डगंज में बदमाश ने युवक के चेहरे पर चाकू मारकर किया लहुलुहान : उजारपुरवा की घटना, एफ आईआर दर्ज
जबलपुर, यशभारत। लार्डगंज के उजारपुरवा में एक बदमाश ने युवक पर चाकू से हमला कर दिया। घटना में युवक को गंभीर चोटें आर्इं और बदमाश चाकू लहराते हुए वहां से भाग निकला। घायल की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि उजार पुरवा में रहने वाले 20 वर्षीय गोलू रैकवार ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि बीती रात 12.30 बजे वह घर के पास ही अपने दोस्तों के साथ खड़ा होकर नए साल का जश्न मना रहा था। उसी दौरान वहां हीरा ठाकुर आया और पुरानी किसी बात को लेकर गाली-गलौज करने लगा। गोलू ने जब उसे नए साल का हवाला देते हुए विवाद न करने की नसीहत दी तो वह और ज्यादा भड़क गया और गोलू को हाथ-घूसों से पीटने लगा। खुद को बचाने के लिए गोलू जब झटपटाया तो हीरा ने अपने जेब से चाकू निकालकर उसके चेहरे पर दो-तीन वार कर दिए। जिससे वह लहुलुहान होकर वहीं गिर पड़ा। इसके बाद भी हीरा उस पर चाकू से और वार करने वाला था लेकिन आसपास मौजूद लोगों ने उसे पकड़कर गोलू को उसके चंगुल से छुड़ाया। इसके बाद गोलू ने लहुलुहान हालत में थाने पहुंचकर पूरी घटना से पुलिस को अवगत कराया । पुलिस ने घायल का उपचार कराते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिए हैं।