लार्डगंज थाने में आरक्षक के खिलाफ एफआईआर : शादी के एक साल बाद ही पत्नी से करने लगा मारपीट
जबलपुर, यशभारत। लार्डगंज थाने में पदस्थ आरक्षक के खिलाफ उसके ही थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। दरअसल पूरा मामला घरेलु ङ्क्षहसा से जुड़ा हुआ है। आरक्षक व उसके परिवार पर पत्नी का आरोप है कि उसके साथ पति और ससुराल पक्ष के लोगों ने मारपीट की है। आरक्षक की शादी को अभी एक साल ही हुआ है। पुलिस ने पत्नी की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर, मामले को जांच में लिया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 20 वर्षीय पीडि़ता ने अपने पुलिस आरक्षक पति हरसुल मिश्रा पर आरोप लगाया है कि उसने सास शील कुमारी मिश्रा, ननद निधि तिवारी, नाना ससुर रामधार शास्त्री के साथ मिलकर उसके साथ पिछले एक साल से जमकर मारपीट कर रहे है। रोते हुए थाने पहुंची पीडि़ता ने बताया कि उसके साथ करीब चार महिने से ज्यादती हो रही थी, लेकिन लोकलाज के डर से वह सब सह रही थी। लेकिन पानी सिर के ऊपर से तब निकल गया, जब पति ने परिजनों के साथ मिकलर उसको शारीरिक और मानसिक तौर पर बहुत प्रताडि़त किया। इतना ही नहीं पीडि़ता ने यहां तक कहा कि आरक्षक पति चाहता है कि मैं उसकी जिंदगी से निकल जाऊं। पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है।