लगुन समारोह से लौट रहे युवकों को लोडिड वाहन ने मारी टक्कर, युवक का खुल गया सिर, मौत : दूसरा घायल
बरगी में दर्दनाक सड़क हादसा, क्षेत्र में हड़कंप

जबलपुर यश भारत । बरगी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक बेकाबू लोडिड वाहन चालक ने लगनु समारोह से लौट रहे बाइक सवारों को जबरदस्त टक्कर मार दी । हादसे के दौरान दोनों वाहन समेत हवा में दो फिट उछलकर, रोड के दस फिट दूर जा गिरे। जिसमें एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई तो वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर दुर्घटना की पड़ताल शुरू कर दी है। तो वहीं, घटना के बाद से क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति है।
पुलिस ने जानकारियां देते हुए बताया कि बरगी थाना क्षेत्र के अंतर्गत दीया खेड़ा ग्राम का रहने वाला 22 वर्षीय महेंद्र पिता मगनलाल मरावी एवं विष्णु बाइक पर सवार होकर चूरिया ग्राम में किसी रिश्तेदार के यहां आयोजित सगाई समारोह में गए हुए थे । दोनों कार्यक्रम संपन्न कराने के बाद बाइक में सवार होकर अपने घर आ रहे थे इसी दौरान बरगी ब्रिज के पास किसी अज्ञात वाहन चालक ने जबरदस्त टक्कर मार दी । इस दुर्घटना में महेंद्र एवं विष्णु को गंभीर रूप से चोट आई । उक्त दुर्घटना की खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर हालत में पड़े महेंद्र को उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल लेकर आई जहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया वही घायल विष्णु की हालत भी काफ ी नाजुक बनी हुई है । पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर उसकी सरगर्मी से तलाश करने में लगी हुई है।