देश

रेसलर्स के समर्थन में आज खापों की महापंचायत:किसान बसों से जंतर-मंतर जा रहे; बृजभूषण बोले- बच्चे गलती करते हैं, आप मत करिए

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी के लिए पहलवानों का दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना आज 15वें दिन भी जारी है। आज जंतर-मंतर पर महापंचायत होगी, जिसमें देशभर से खापें पहुंच रही हैं।

जंतर-मंतर पर किसान भी पहुंच रहे हैं। टिकरी बॉर्डर से दिल्ली में दाखिल हो रही पंजाब की महिला किसानों को पुलिस ने रोका, लेकिन वो बैरिकेडिंग हटाकर दिल्ली में दाखिल हो गईं। महिलाओं के साथ कई किसान नेता भी हैं। दिल्ली पुलिस ने अब किसानों को दिल्ली में एंट्री की इजाजत दे दी है। किसान बस और गाड़ियों में सवार होकर किसान जंतर-मंतर जा रहे हैं।

किसान नेता राकेश टिकैत ने स्पष्ट किया है कि हम शांतिपूर्वक अपनी महापंचायत करेंगे। अगर पुलिस किसानों को हिरासत में लेकर थाने ले गई तो उसी थाने में महापंचायत होगी।

रोहतक की तरफ से किसान गाड़ियों में सामान लेकर दिल्ली गए।
रोहतक की तरफ से किसान गाड़ियों में सामान लेकर दिल्ली गए।

बृजभूषण ने वीडियो मैसेज जारी किया- बच्चे गलती करते हैं, आप लोग मत करिए

इस बीच WFI अध्यक्ष बृजभूषण ने वीडियो मैसेज जारी किया है। उन्होंने कहा, “खाप के मेरे चाचा-ताऊ, मैं आपको दिल्ली आने से नहीं रोक रहा। लेकिन जिस दिन दिल्ली पुलिस की जांच पूरी होगी और अगर मैं दोषी पाया गया तो मैं आप सब के बीच खुद आउंगा। आप सब जूते मार-मार कर मेरी हत्या कर देना।

आपसे से भी विनती है कि आपके गांव से कोई बच्चा, महिला, लड़की कुश्ती खेलती हो तो उनसे 1 मिनट के लिए अकेले में ले जाकर पूछ लेना कि बृजभूषण पर जो आरोप लगे हैं, क्या वो ऐसा ही हैं? आपसे यही कहना चाहता हूं कि बच्चे गलती करते हैं, आप न करो।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button