रेल यात्री सुविधा समिति के अध्यक्ष का जबलपुर आगमन : मदन महल व जबलपुर स्टेशन में देखी साफ-सफाई व्यवस्था
जबलपुर यश भारत । रेलवे बोर्ड द्वारा यात्री सुविधाओं की देख-रेख के लिए बनाई गई उच्चत स्तरीय यात्री सुविधा समिति का जबलपुर रेल मंडल में आज बुधवार 13 अप्रैल से चार दिवसीय आगमन हुआ। यह समिति जबलपुर मंडल के एक दर्जन से अधिक स्टेशनों का निरीक्षण करेगी तथा यात्री सुविधाओं के लिए मंडल में किए गए विभिन्न कार्यों को देखेगी। इसी तारतम्य में आज 7 सदस्य टीम सबसे पहले मदन महल रेलवे स्टेशन पहुंची जहां पर उन्होंने प्लेटफार्म नंबर 1 एवं 4 मैं यात्री सुविधाओं की जानकारी लेते हुए साफ सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया इसके बाद उक्त टीम जबलपुर रेलवे स्टेशन पहुंची जहां पर सभी प्लेटफार्म निरीक्षण किया गया एडीआरएम दीपक कुमार गुप्ता सीनियर डीसीएम विश्वरंजन डीसीएम सुनील श्रीवास्तव सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे उल्लेखनीय है कि रेल यात्री सुविधा समिति के अध्यक्ष पी.के. कृष्णदास के साथ ही सात सदस्य डॉ. अभिलाष पाण्डेय, विभाषवनी अवस्थी, डॉ. राजेन्द्र् अशोक फडके, भजनलाल शर्मा, गिरीश भाई रायसंगभाई राजगोर, छुट्टूभाई एकनाथ पाटिल तथा कैलाश लक्ष्मन वर्मा का आज 13 अप्रैल को प्रात: ओवरनाईट एक्सप्रेस से जबलपुर आगमन होने के बाद यात्री सुविधाओं के संबंध में संबंधित अधिकारियों से चर्चा की गई टीम ने निरीक्षण के उपरांत महाप्रबंधक पश्चिम मध्य रेल सुधीर कुमार गुप्ता एवं मंडल रेल प्रबंधक संजय विश्वास से भेंट करके मंडल में रेल यात्री सुविधाओं के संबंध में चर्चा की गई।