रेलवे कोच से चादर-कंबल,तकिया चुराने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार : रेलवे प्राइवेट कोच अडेंटर निकला सरगना
-14450 का माल जब्त, एक आरोपी फरार

जबलपुर यश भारत। ट्रेनों के एसी कोच से कंबल चादर की लगातार हो रही चोरियों की शिकायत के बाद आरपीएफ द्वारा कड़ी कार्रवाई करते हुए चोरों को अपनी गिरफ्त में लेते हुए उनके पास से चोरी की सामग्री जप्त करते हुए कार्रवाई की गई है।
आरपीएफ पोस्ट प्रभारी श्री मंसूरी ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व से शिकायतें प्राप्त हो रही थी कि यात्री गाडिय़ों के एसी कोच से कम्बल व चादर आदि की कमी हो रही है। इसी क्रम मे मामले की जानकारी कर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु उपनिरीक्षक सुनील कुमार मिश्रा को स्टाफ के साथ तैनात किया गया। उक्त टीम द्वारा एक व्यक्ति को रेल्वे के 12 नग कंबल के साथ तहसीली चौराहा जबलपुर में संदिग्ध हालत में पकड़ा पूछताछ करने पर उसने अपना नाम राहुल चौधरी पिता चन्द्रभान चौधरी निवासी नरसिंहपुर बताया। कंबलों के संबंध में बताया कि वह रेल्वे प्राइवेट कोच अटेण्डर के पद पर (थार एण्ड संस कंपनी) जबलपुर में कार्य करता है जबलपुर से बनकर रवाना होने वाली गाडिय़ों मे एसी कोच अटैण्डेंन्ट का काम करता है उन्हीं गाडिय़ों के एसी कोच से कम्बलों को चोरी करना स्वीकार किया तथा बताया कि इन कम्बलों को वह अपने दोस्त इमामुलखान जो एसी कोच अटैण्डेंन्ट है को बेचने के लिये जा रहा था। आरोपी उपरोक्त के बतायेनुसार इमामुल खान को गोटेगॉव से पकडा गया पूछताछ करने पर उसने बताया कि में विनोद कन्नौजिया के साथ जबलपुर स्टेशन से आने-जाने बाली गाडियो में गोटेगॉव स्टेशन पर मौका पाकर रेल्वे के कम्बल चादरे आदि की चोरी करता हॅू तथा पूर्व में गाडिय़ो से चुराई गई चादर,कम्बल, तकिये, कबर तथा टाबिलों को कंपनी में साथ में काम करने बाले अन्य तीन साथी गोलू मेहरा, शिवम कुशवाहा तथा रूपकुमार पटेल को बेचा था ये लोग नरसिंहपुर के रहने वाले है। अत: उसके बतायेनुसार नरसिंहपुर से उपरोक्त तीनो आरोपियो को पकडा गया तथा उनके बताये गये स्थानों से 79 नग सफेद चादरें, 08 नग तकिया, 15 नग तकिया कबर तथा 29 नग टॉबिलें कुल अनुमानित कीमत 14450/- की सम्पत्ति बरामद कर उपरोक्त आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 23/2022 धारा 3ए आरपीयूपी एक्ट पंजीकृत किया गया तथा मामले में फरार आरोपी विनोद कन्नौजिया की धरपकड़ हेतु प्रयास जारी है।







