जबलपुरभोपालमध्य प्रदेश
रेलवे अफसर की चिकित्सक छात्रा की पचमढ़ी में मौत : दोस्तों के साथ हिल स्टेशन घूमने आई थी
भोपाल। दोस्तों के साथ पचमढ़ी घूमने गई एक मेडीकल छात्रा की सोमवार को संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गई। छात्रा की सुबह के समय अचानक तबीयत खराब हो गई थी,
जिसके बाद दोस्त उसे अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस के मुताबिक गैलेक्सी सिटी अवधपुरी, भोपाल निवासी 21 वर्षीय नित्या पिता मदनलाल साहू अपने दोस्त मुस्कान रंधावा, तनिष्क सक्सेना और पुष्पक गंधारे के साथ सविवार को घूमने के लिए पचमढ़ी गई थी। वह दोस्तों के साथ गिरिराज होटल में रुकी थी।
उसे सोमवार को वंदे भारत ट्रेन से भोपाल लौटना था , लेकिन इसके पहले ही उसकी मौत हो गई। मृतका मेडीकल की फस्ट ईयर की छात्रा थी। पोस्टमार्टम के बाद शव भोपाल लाया गया है। मृतका के पिता मदनलाल साहू भोपाल रेलवे मंडल में चीफ टीएनसी हैं।