जबलपुरमध्य प्रदेश

 रानी कमला पति और भोपाल स्टेशन का निरीक्षण कर दिए उचित दिशा निर्देश     

पीके कृष्ण दास मेंबर डॉक्टर अभिलाष पांडे ने लिया जायजा; कुलियों की समझी पीड़ा

भोपाल/ जबलपुर यश  भारत |12 अप्रैल को चेयरमैन पी के कृष्णदास मेंबर डॉक्टर अभिलाष पांडेय ने भोपाल के दो स्टेशन का निरीक्षण किया और यात्रियों से बात की । रानी कमला पति और भोपाल स्टेशन में फ़ूड और स्वक्षता तथा कुलियों की समस्या के विषय मे भी कुछ बाते ध्यान में आई ।

स्टेशन के निरीक्षण के दौरान जो भी कमिया यात्री सुविधाओं से जुड़ी मिली , उसे निरीक्षण के बाद आयोजित डी आर एम मीटिंग में डी आर एम बंदोपाध्याय एवं उच्च अधिकारियों को दिशा निर्देशित किया । इंस्पेक्शन में रेलवे के उच्च अधिकारी , जेरपी , आरपीएफ , स्टाफ भी शामिल हुआ ।बोर्ड मेंबर छोटू भाई पाटिल , विभासनी अवस्थी , कैलाश वर्मा , राजभान आदि शामिल हुए । भोपाल विधायक कृष्णा गौर ने भी कमेटी से मुलाकात की|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button