
ताजमहल के तहखाने के 22 कमरों को खोलने की याचिका को भले ही हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है। लेकिन, इस खूबसूरत इमारत पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब ताजमहल पर मालिकाना हक का दावा करने वाली जयपुर राजघराने की राजकुमारी सांसद दीया कुमारी को मुगल वंशज प्रिंस तूसी ने खुला चैलेंज दिया है। साथ ही तूसी ने राजकुमारी के सभी दावों को सस्ता पब्लिसिटी स्टंट बताया है।