जबलपुरमध्य प्रदेश
यश भारत ब्रेकिंग :मण्डला की मोतीनाला थाना पुलिस ने पकड़ा 4 लाख का गांजा , एम पी ओर छग की सीमा का है थाना क्षेत्र

मंडला, यश भारतl मोती नगर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर करीब चार लाख का गांजा जप्त किया हैl
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि गांजा सप्लाई हो रहा है इसके बाद टीम ने कार्रवाई की तो उड़ीसा निवासी 2 आरोपी और मौके पर कार मिली जिससे जप्त किया गया हैl
38 किलो से अधिक वजन का गांजा बताया जा रहा है ।आरोपी दिलीप प्रधान, जनक मांझी निवासी उड़ीसा के है जिनके ऊपर अनेक मामले भी लंबित बताए जा रहे हैं। एन डी पी एस एक्ट के तहत की गई कार्यवाही ।