जबलपुरमध्य प्रदेश

मोहनिया में कुख्यात आरोपी राघव के कब्जे से 30 लाख की शासकीय भूमि कब्जा मुक्त : 10 लाख का निर्माण किया गया ध्वस्त

जबलपुर पुलिस एवं प्रशासन तथा नगर निगम की संयुक्त कार्यवाही

WhatsApp Image 2022 05 14 at 1.25.30 PM

जबलपुर, यशभारत। रांझी के मोहनिया में कुख्यात आरोपी राघव भूषण ने 30 लाख रूपये कीमती शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा कर, 10 लाख की लागत से अवैध निर्माण कार्य कर रहा था। जिसके चलते आज शनिवार को पुलिस प्रशासन और ननि के अतिक्रमण दस्ते ने कार्रवाई करते हुए भूमि कब्जा मुक्त कर, निर्माण को जमीदोज कर दिया।

जानकारी अनुसार शातिर बदमाश राघव भूषण उर्फ मोन्टी सोलंकी के खिलाफ 2 हत्या, 2 हत्या का प्रयास सहित अवैध वसूली, बलवा कर मारपीट, आम्र्स एक्ट, छेड़छाड़ आदि के 14 प्रकरण दर्ज हैैं। आरोपी ने 10 लाख रूपये की लागत से निर्मित अवैध निमार्ण को कार्रवाई के दौरान जमींदोज करते हुये लगभग 3600 वर्ग फु ट शासकीय भूमि कीमती 30 लाख रूपये की कब्जा मुक्त कराई गयी ।

WhatsApp Image 2022 05 14 at 1.25.31 PM

मध्य प्रदेश शासन द्वारा राशन की काला बाजारी, मिलावटखोरों, भू-माफियाओं/चिटफं ड कंपनी के कारोबारियों एवं सूदखोरों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश प्रशासन व पुलिस विभाग को दिये गये हैं, दिये गए निदेर्शों के तहत पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त टीम के द्वारा आज 14 मई 2022 को कलेक्टरडॉ. इलैयाराजा टी. एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा तथा नगर निगम कमिश्नर आशीष वशिष्ठ के मार्गदर्शन में राघव भूषण उर्फ मोन्टी सोलंकी पिता लक्ष्मण सोलंकी 33 वर्ष निवासी संजय नगर कालानी रांझी के खिलाफ सीधी कार्रवाई की गई। आरोपी शातिर अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति है जिसके विरूद्ध 2 हत्या, 2 हत्या का प्रयास सहित अवैध वसूली, बलवा कर मारपीट, आम्र्स एक्ट छेडछाड आदि के 14 प्रकरण थाना रांझी, सिविललाइन, अधारताल, मदनमहल, बरेला में दर्ज हैैं ।

कब्जा कर, कर रहा था निर्माण कार्य
ग्राम मोहनिया स्थित खसरा नम्बर 276 के रकबा 3600 वर्गफु ट शासकीय भूमि जिसकी अनुमानित कीमत 30 लाख रूपये है । जिसपर 10 लाख रूपये की लागत से निमाणर््ा कर अवैध कब्जा किया गया था। जिसे टीम के द्वारा जमींदोज करते हुये कब्जा मुक्त कराया गया है। विवाद होने की आशंका को ध्यान मे रखते हुये कार्यवाही के दौरान नगर पुलिस अधीक्षक एम.पी. प्रजापति, तहसीलदार रांझी श्यामनंदन चंदेले , नायब तहसीलदार, श्रीमति आकांक्षा चौरसिया, थाना प्रभारी रांझी विजय सिंह परस्ते, थाना प्रभारी घमापुर जी.आर. चंद्रवंशी हमराह स्टाफ के तथा थाना खमरिया का बल एवं पटवारी रूपेश ताम्रकार तथा नगर निगम अतिक्रमण दस्ता प्रभारी सागर बोरकर नगर निगम के अतिक्रमण अमला के साथ मौजूद थे।

Yash Bharat

Editor With मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। Yash Bharat न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button