मेडिकल यूनिवर्सिटी में सवा घंटे देर से शुरू हुई बीपीटी की परीक्षा : बगैर सूचना के बना दिया सेंटर, कॉलेज प्रबंधन ने दर्ज कराई आपत्ति
छात्र हुए परेशान

जबलपुर,यशभारत। मेडिकल यूनिवर्सिटी ने बिना पूर्व सूचना के ही बीपीटी फोर्थ ईयर की परीक्षा आयोजित कर मेडिकल कॉलेज को सेंटर बना दिया, लेकिन इसकी जानकारी कॉलेज को बाद में दी गई। जिसके चलते छात्रों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इतना ही नहीं इस कारण परीक्षा करीब सवा घंटे देर से शुरू हुई।
जानकारी अनुसार बीपीटी की परीक्षा जबलपुर मेडिकल यूनिवर्सिटी ने बुधवार को आयोजित कर मेडिकल कॉलेज को सेंटर बना दिया, लेकिन इसकी जानकारी कॉलेज को देर रात में दी गई । आनन – फानन में कॉलेज प्रबंधन ने परीक्षा कराई जिसके चलते करीब सवा घंटे देर से परीक्षा शुरू हो पाई । इस कारण छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ा ।
दुरुस्त नहीं हो रहीं व्यवस्थाएँ
जबलपुर मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाएं सुधरने का नाम नहीं ले रही हैं । कभी परीक्षाओं के लिए पेपर देर से भेजे जाते है तो कभी परीक्षा केंद्र बनाए जाने की सूचना नहीं देने की शिकायतें अब आम हो चली हैं । इसका खामियाजा छात्रों के साथ -साथ कॉलेज प्रबंधन को उठाना पड़ता है । जबलपुर मेडिकल यूनिवर्सिटी ने बीपीटी फ ोर्थ ईयर की परीक्षा का सेंटर जीआरएमसी को बना दिया । इसकी जानकारी मेल पर मंगलवार देर रात को दी गई । बुधवार को दोपहर 2 से 5 बजे की पाली में बीआईएमआर और कैंसर हॉस्पिटल के छात्र परीक्षा देने कॉलेज पहुंच गए । कॉलेज प्रबंधन ने उनसे कहा कि परीक्षा होने की उनके पास कोई जानकारी नहीं आई है । इसके बाद कॉलेज प्रबंधन ने यूनिवर्सिटी परीक्षा नियंत्रक को फ ोन कर अपनी आपत्ति दर्ज कराने के साथ ही परीक्षा कराने की व्यवस्था की ।