मेडिकल यूनिवर्सिटी का कारनामा:बैचलर ऑफ थिरैपी के रिजल्ट में एक ही रोल नंबर को सैकड़ो बार किया पास … देखें.. वीडियो…
जबलपुर। अपने नित नए कामों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाली मेडिकल यूनिवर्सिटी का एक और कारनामा सामने आया है जहाँ आयुर्विज्ञान विश्विद्यालय ने एक परीक्षा परिणाम को घोषित करते हुए एक ही रोल नंबर को 100 से अधिक मर्तबा पब्लिश कर उसको जारी भी कर दिया। अब जबकि परीक्षा परिणाम सार्वजनिक हो चुका है तो मेडिकल यूनिवर्सिटी इसे टाइपिंग एरर बता कर अपना पल्ला झाड़ने में लगा हुआ है।मध्यप्रदेश मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी में कितने होनहार अधिकारी बैठे हुए वह इस रिजल्ट को देखकर समझा जा सकता है कि एक ही रोल नंबर को 100 से अधिक बार टाइप कर छात्रों के लिए पब्लिश कर दिया जाता है। “बैचलर ऑफ थिरैपी” के रिजल्ट में रोल नंबर ” 2211896″ को 100 से अधिक बार टाइप कर छात्रों के लिए जारी भी कर दिया। ” बैचलर ऑफ थिरैपी” के इस परीक्षा परिणाम में बकायदा डिप्टी रजिस्ट्रार और एग्जाम कंट्रोलर के साइन भी है। इस रिजल्ट को देखकर समझा जा सकता है कि मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी के अधिकारी अपने काम को कितनी गम्भीरता से कर रहें है।